पलामू: 32 मवेशी के साथ 6 तस्कर को पुलिस ने पकड़ा,14 चक्का ट्रक में भरकर ले जा रहा था बिहार
पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले के पुलिस ने एसपी को मिली गुप्त सूचना पर 14 चक्का ट्रक से 32 मवेशियों को पकड़ा है।बताया गया कि एसपी को मिली सूचना के बाद हैदरनगर थाना पुलिस ने एसपी के निर्देश पर बिगहा मुख्य सड़क पर चेकिंग अभियान शुरू किया। इस अभियान के दौरान 14 चक्का ट्रक पर लदे 32 मवेशियों को भी पकड़ा है। इसके साथ ही छह पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार तस्करों में पिपरा वजीरगंज के हसमत खान, मुरादाबाद सासाराम के सोहराब कुरैशी और फरीद कुरैशी, करीमंडीह हैदरनगर के मुस्तफिर खान, अमझोर रोहतास के गुफराम कुरैशी और अकबरपुर रोहतास के साकिर कुरैशी शामिल हैं।पुलिस ने बताया कि ट्रक को कार से स्कॉट कर ले जाया जा रहा था।थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा ने बताया कि मोकहर कला और हेमजा के रास्ते पशुओं से लदा ट्रक जपला की ओर जा रहा था। इसकी सूचना एसपी को मिली उनके निर्देश पर थाना के एएसआई भोला ठाकुर, सीडी रविदास, हवलदार गौतम सिंह, अनुज सिंह, आरक्षी नैन गोराई, प्रदीप उरांव, लखन सोरेन, प्रदीप गंझू और श्याम नारायण पासवान बिगहा मुख्य पथ पर चेकिंग शुरू किया।उन्होंने कहा कि चेंकिंग के दौरान 32 पशु के साथ 14 चक्का ट्रक जब्त किया है। जब्त ट्रक का नंबर बीआर 02 जीए 9555 है। इसके साथ ही एक कार भी जब्त किया है। इस कार के जरिये ट्रक को स्कॉट किया जा रहा था। कार का नबंर जेएच 09 एयू 0450 है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की गई तो पता चला कि पशुओं को बिहार के सोननगर ले जाया जा रहा था।