पलामू एसीबी की टीम ने सड़क निर्माण में गड़बड़ी व गबन करने वाला ठेकेदार को राँची के इटकी से दबोचा,पलामू से भागकर इटकी में छुपा था..

 

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले में सड़क निर्माण में अनियमितता और गबन के आरोपी ठेकेदार को पलामू प्रमंडल एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।इससे पहले एसीबी की टीम ने ठेकेदार के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी की थी।पलामू प्रमंडलीय एसीबी टीम को सूचना मिली थी कि छिन्नमस्तिका कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार दिलीप कुमार उर्फ दिलीप राम राँची क्षेत्र में हैं।इसी सूचना के आलोक में पलामू प्रमंडल एसीबी की टीम ने राँची के इटकी में छापेमारी कर दिलीप राम को गिरफ्तार कर लिया। दिलीप राम पलामू के मेदिनीनगर स्थित रेलवे कॉलोनी के रहने वाले हैं।उन पर सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता, लागत से अधिक उधार लेने समेत कई गंभीर आरोप हैं।

दरअसल, ग्रामीण विकास विभाग ने पलामू में सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर अनियमितता पकड़ी थी,जिसके बाद सरकार ने एसीबी जांच के आदेश दिये थे।जिसके बाद एसीबी में तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गईं। इसके तहत पलामू एसीबी थाना कांड 8/2017 के तहत बीटी रोड से कवाल मोड़ 4.20 किमी सड़क में 57531 रुपये का गबन किया गया।एफआईआर संख्या 10/2017 के तहत बीटी रोड से डगरा रोड, लंबाई 6 किमी, गबन राशि 1248473 रुपये, एफआईआर संख्या 13/2017 के तहत बीटी रोड से गम्हरिया, गबन राशि 152011 रुपये का आरोप लगा।छिन्नमस्तिका कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार दिलीप कुमार उर्फ दिलीप राम को तीनों एफआईआर में आरोपी बनाया गया था। मामले में एसीबी ने धारा 406/ 409/ 420/ 467/ 468/ 469/ 471/ 120बी के तहत एफआईआर दर्ज की थी।

error: Content is protected !!