हमारे पप्पा विधायक हैं: जेएमएम विधायक के बेटे पर डीडीसी कार्यालय में घुसकर स्टेनो के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप

साहेबगंज। अपना सरकार है कुछ भी कर देंगे। जी हां इस घटना से तो यही समझ में आ रहा है।दरअसल झारखण्ड के साहिबगंज जिले के बोरियो विधानसभा क्षेत्र से झामुमो के विधायक लोबिन हेंब्रम के पुत्र सह प्रतिनिधि अजय हेंब्रम ने शुक्रवार की शाम डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार के स्टेनो विनोद वर्मा को कार्यालय में घुसकर पीट दिया।विधायक के पुत्र अजय डीडीसी से मिलने आए थे। उनके कक्ष के बाहर थे। तभी दोनों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसके बाद अजय ने उनकी पिटाई कर दी। किसी प्रकार वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत किया। विनोद ने डीसी रामनिवास यादव व डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार को घटना की जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की है। अजय के खिलाफ शनिवार को साहिबगंज पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

पीड़ित स्टेनो विनोद

पीड़ित कर्मचारी विनोद के अनुसार अजय तालझारी के कनीय अभियंता अजीत कुमार के साथ डीडीसी के कक्ष से बाहर आए। अजय वहां ताक-झांक करने लगे। उन्होंने इसका कारण पूछा तो वे उत्तेजित हो गए और उनकी पिटाई कर दी। कई जरूरी फाइल फाड़ दीं। कुछ साथ भी ले गए। जाते-जाते जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करा दिया गया।

आरोपी विधायक पुत्र अजय

स्टेनो विनोद वर्मा ने विधायक लोबिन हेंब्रम के बेटे अजय द्वारा मारपीट करने की सूचना दी है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है: प्रभात कुमार बरदियार, डीडीसी, साहिबगंज

सूचना मिली है कि किसी बात को लेकर मेरे बेटे व डीडीसी के स्टेनो के बीच नोकझोंक हुई है। आवेश में ऐसा किया होगा, यह गलत है। उसे हमने संबंधित व्यक्ति से माफी मांगने को कहा है: लोबिन हेंब्रम, विधायक, बोरियो