एमसीटीपी के लिए नौ में से सिर्फ चार आईपीएस जायेंगे हैदराबाद….
राँची। मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम (एमसीटीपी ) के नौ में से सिर्फ चार आईपीएस हैदराबाद जायेंगे। डीजी ट्रेनिंग अनुराग गुप्ता के द्वारा सरकार के अवर सचिव को लिखे पत्र में कहा है, की सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी हैदराबाद में वर्ष 2003 से 2015 बैच के आईपीएस (आरआर और एसपीएस को मिलाकर) को आगामी 21 अक्टूबर से 25 नवंबर तक प्रस्तावित मिड केरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए मनोनयन की मांग की गई है इसके आलोक में नौ आईपीएस को मनोनीत करने की अनुशंसा की गई थी।
नौ में सिर्फ चार आईपीएस जायेंगे ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद
डीजी ट्रेनिंग के द्वारा लिखे पत्र में कहा गया है कि अनुशंसित अधिकारियों में से पांच अधिकारियों( संजीव कुमार, चंदन कुमार झा,अनुरंजन किस्पोट्टा, चंदन कुमार सिन्हा और अम्बर लकड़ा) को महत्वपूर्ण जिलों में पदस्थापित रहने और विधि व्यवस्था ड्यूटी के कारण लंबी अवधि तक प्रस्तावित प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए विरमित करने में कठिनाई होगी। अतः अनुरोध है कि अधिकारियों को वर्तमान प्रशिक्षण सत्र से विमुक्त करते हुए 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक प्रस्तावित ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए सुरेंद्र कुमार झा,अजीत पीटर डुंगडुंग,अखिलेश वी वारियर और श्री कांत सुरेश राव खोत्रे को ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद भेजा जाए।