बहन की शादी से पहले इकलौते भाई की मौत,तेज रफ्तार बाइक के सामने आया कुत्ता,बाइक अनियंत्रित होकर पोल से टकराया,एक कि मौत,दो घायल

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद जिले के वासेपुर में बहन की शादी से पहले ही उसके इकलौते भाई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना वासेपुर की है। पूरा परिवार शादी की खुशियां मना रहा था। अब घर के बेटे की मौत से पूरा परिवार शोकाकुल हो गया है।बताया जा रहा है कि वासेपुर मदीना नगर निवासी कैसर खान का 19 वर्षीय पुत्र राजा खान शादी में आए अपने दो रिश्तेदारों के साथ सुबह किसी काम से निकला था। सड़क खाली होने के चलते वह काफी तेज बाइक चला रहा था।सुबह लगभग साढ़े चार बजे वासेपुर मुख्य सड़क एसबीआइ बैंक के समीप उसके सामने से एक कुत्ता गुजर गया। इसके कारण वह अपना नियंत्रण खो बैठा और वहां लगे बिजली के खंभे से जा टकराया।दुर्घटना इतनी तेज थी की खंभा भी झुक गया। वहीं राजा व उसके रिश्तेदार सड़क पर गिर गए। स्थानीय लोगों ने जब दुर्घटना की आवाज सुनी तो तीनों को उठाकर पहले एक निजी नर्सिंग होम और बाद में एसएनएमएमसीएच ले गए।वहां डाक्टरों ने राजा को मृत घोषित कर दिया। राजा घर का इकलौता पुत्र था। उसकी तीन बहनें हैं। बड़ी बहन बेबी की शादी शनिवार को होने वाली है।

error: Content is protected !!