Ranchi:पतंजलि योगपीठ से इलाज के लिए कराया ऑनलाइन बुकिंग,साइबर अपराधियों ने ठग लिए 60 हजार
राँची।पतंजलि योगपीठ से अपने पिता के इलाज के लिए अॉन लाइन बुकिंग कराया। वेबसाइट पर दिए गए डिटेल्स पर 60 हजार रुपए अॉन लाइन ट्रांसफर किए। लेकिन पैसे ट्रांसफर करने के बाद पता चला कि साइबर अपराधियों ने फर्जी वेबसाइट,पता व एकाउंट नंबर देकर ठगी कर ली है। इस संबंध में मानवेंद्र कुमार सिंह ने जगन्नाथपुर थाना में ठगी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मानवेंद्र सिंह ने वेबसाइट ऑनलाइन योगा ग्राम दिव्य योगा डाट कॉम हरिद्वार पर अपने पिता के इलाज के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। बुकिंग के बाद उनसे इलाज के लिए 60 हजार रुपए अॉन लाइन ट्रांसफर करने के लिए कहा गया। 14 जनवरी को उन्होंने बताए गए खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए। लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि पतंजलि के नाम पर उनसे ठगी हो गई है। इसके बाद उन्होंने उक्त मोबाइल नंबर व खाता के विरुद्ध जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।