Ranchi:बैंक से पैसा निकालकर घर जा रहे बुजुर्ग से एक लाख की छिनतई…
राँची।जिले के चान्हो थाना क्षेत्र में बीजूपाड़ा चौक के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने एक वृद्ध से एक लाख रुपये से भरा थैला छीनकर फरार हो गए। घटना मंगलवार की शाम लगभग तीन बजे की है। वृद्ध सुकरा उरांव बीजूपाड़ा निवासी बैंक ऑफ इंडिया से पैसा निकालकर घर जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।सुकरा ने बताया कि उसने कुछ जमीन की बिक्री की है जिसके बदले में खरीदने वाले के द्वारा उन्हें चेक दिया गया था। उसी चेक से ऑटो खरीदने के लिए एक लाख रुपये निकालकर थैला में पैसा रखकर घर लौट रहा था। बैंक से लगभग 150 मीटर आगे एक बाइक सवार दो युवक पहुंचे और थैला छीनकर मांडर की ओर फरार हो गए। इस मामले में पीड़ित ने बुधवार को चान्हो थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।