Jharkhand:भीषण सड़क हादसे में एक कि मौत,एक घायल,ट्रक और टाटा मैजिक गाड़ी में आमने सामने हुई टक्कर..

जमशेदपुर।पूर्वी सिंहभूम जिले के बहड़ागोड़ा में एनएच 49 पर भीषण सड़क हादसे में एक व्‍यक्ति की जान चली गई,जबकि दूसरे की स्थिति नाजुक है,मौत से लड़ रहा है।बताया जा रहा कि हादसा,बाला एंड संस सर्विस सेंटर के पास हुई है।यहां पश्चिम बंगाल की ओर से आ रही छोटा हाथी (मैजिक गाड़ी) डब्ल्यू वी 13/4764 की शनिवार सुबह पांच बजे एक ट्रक के साथ जोरदार टक्कर हो गई। टक्‍कर से छोटा हाथी के परखच्‍चे उड़ गए और उसपर सवार एक व्‍यक्ति की की मौके पर मौत हो गई.जबकि दूसरा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को तत्काल सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टर ने इलाज किया।घटना की सूचना मिलते ही बहरागोड़ा थाना प्रभारी चन्द्र शेखर कुमार, एएसआई अवधेश सिंह और जवान घटनास्‍थल पहुंचे और पहुंचकर मृतक को गाड़ी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। साथ ही क्रेन के माध्यम से टाटा मैजिक गाड़ी को साइड करवाया। घायल विद्युत मंडल 45 के सिर और मुंह पर गंभीर चोट है। वह पश्चिम बंगाल के थाना बगनान के कुलगाडियां का रहनेवाला है । मृतक सोमनाथ मन्ना 24 का घर पश्चिम बंगाल के थाना बगनान के बाकुडदह है।

मिली जानकारी अनुसार घायल विद्युत महतो ने बताया कि छोटा हाथी मैजिक गाड़ी से पश्चिम बंगाल से नर्सरी का फूल लेकर जमशेदपुर जा रहे थे। मृतक सोमनाथ मन्ना नर्सरी का मालिक था। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर फरार हो गया। चिकित्सक ने घायल को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया है।

error: Content is protected !!