Ranchi:जमीन विवाद को लेकर हेसाग में एक कि हत्या,हत्या के वक्त पुलिस भी थी वहां,एक गिरफ्तार
राँची।जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हेसाग में रविवार को जमीन विवाद में अलाउद्दीन अंसारी उर्फ बबलू की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। चाकू लगने के बाद अलाउद्दीन को तुरंत परिजन लेकर रिम्स पहुंचे। लेकिन गंभीर रूप से घायल अलाउद्दीन की मौत हो गई। अलाउद्दीन के परिजनों ने 16 लोगो पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर की गई त्वरित कार्रवाई में जगन्नाथपुर पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी मुख्तार को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी मुख्तार का कहना है कि जमीन उसकी है। इसे लेकर लंबे समय से विवाद उससे विवाद चल रहा था। रविवार को जमीन पर कब्जा को दोनों पक्षों में विवाद हुआ। आज 1.30 बजे अचानक अलाउद्दीन जमीन पर कब्जा के लिए पहुंच गया। वहां मुख्तार अपने लोगो के साथ खड़ा था। अलाउद्दीन के वहां आते ही विवाद शुरू हो गया।वहीं मृतक़ के परिजनों ने बताया कि अलाउद्दीन वहाँ काम करवा रहा था अचानक मुख्तार व उसके लोगो ने अलाउद्दीन को घेर लिया और उसपर ताबड़ तोड़ चाकू चला दी। चाकू मारने के बाद सभी वहां से फरार हो गए।वहीं घटना के वक्त कुछ ही दूरी पर पीसीआर भी वहां थी फिर भी कुछ नहीं कर सकी।वही घटना में मृतक़ की ओर से अन्य दो घायल हो गए है।
परिजन इनपर लगा रहे है हत्या के आरोप
अलाउद्दीन की मौत के बाद परिजन ने 16 पर हत्या के आरोप लगाया है। मुख्य रूप से मुख्तार अंसारी, मकसूद अंसारी, इरफान अंसारी, शमसुद्दीन अंसारी एजाज अंसारी उर्फ पुटू, रेहान अंसारी, शमीम अंसारी और शफीक अंसारी हत्या में शामिल थे। वहीं अन्य जिन पर आरोप है उनमें इरफान अंसारी, इनामुल अंसारी, मंजूर अंसारी, मकसूद आलम, इम्तियाज अंसारी, मोमिना खातून, समीद अंसरी, तैमून निशा और सलीम अंसारी शामिल है।