Jharkhand:गुमला जिले के गुरदरी थाना क्षेत्र में तीन बच्चों की माँ के साथ सामूहिक दुष्कर्म,एक आरोपी गिरफ्तार

गुमला/बिशुनपुर।तीन बच्चों की माँ के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है।मामला गुरदरी थाना क्षेत्र के जोभीपाठ बाजार से लौट रही एक तीन बच्चे की माँ के साथ निनारपाठ गांव के मनोज मुंडा व उसके तीन अन्य मित्रों ने मिलकर गैंगरेप किया। पीड़िता ने मनोज मुंडा के अलावे अज्ञात तीन लोगों के खिलाफ गुरदरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसके उपरांत गुरदरी पुलिस के द्वारा एक आरोपी मनोज मुंडा को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है।घटना के संबंध में पीड़िता ने बताया कि 14 जनवरी को घर से जोभी पाठ बाजार के लिए निकली थी बाजार से लौटने के क्रम में निनार पाठ गांव के मनोज मुंडा एवं उसके तीन साथी मेरे पीछे-पीछे आ रहे थे।जब मैं ढंग बंधी जंगल के पास पहुंची तो अचानक मुझे पीछे से पकड़ कर मुझे उठा कर जंगल के अंदर ले गए और उक्त चारों युवकों ने मेरे साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया इस दौरान में बेहोश हो गई थी जिसके बाद मुझे कुछ पता नहीं है।इधर पीड़िता के पति ने बताया कि देर रात तक जब मेरी पत्नी बाजार से घर नहीं लौटी तो मैं उसे खोजने निकला तो सड़क के किनारे ढंग बंधी जंगल से कुछ युवकों की आवाज आ रही थी तो मैं उस तरफ जाकर देखा तो निनार पाठ के युवक जंगल की तरफ भाग निकले।वही मेरी पत्नी नंग धड़ंग अवस्था में बेहोश पड़ी थी कुछ देर बाद उसे होश आया तो तो मेरी पत्नी ने मुझे घटना की जानकारी दी। जिसके उपरांत में उसे घर ले आया और सुबह मनोज मुंडा के अलावे तीन अज्ञात लोगों पर गुरदरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आया हूं।

इधर गैंगरेप के संबंध में इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल ने बताया कि गुरदरी थाना क्षेत्र में तीन बच्चे की मां के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है।मामला थाना में आने के साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है।बांकी की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।वहीं पीड़िता का मेडिकल भी करा लिया गया है जबकि एक आरोपी निनार पाठ निवासी मनोज मुंडा को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर पूछताछ के उपरांत घटना में संलिप्ता पाए जाने पर सोमवार को जेल भेज दिया गया है। बाकी तीन आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
रिपोर्ट:दीपक गुप्ता,गुमला

error: Content is protected !!