गुमला:गैस सिलेंडर भरवाने जा रहे थे,रास्ते में सेवानिवृत्त फौजी की गला रेतकर हत्या कर दी,पुलिस छानबीन में जुटी है

गुमला।झारखण्ड के गुमला में दिनदहाड़े सेवानिवृत्त फौजी की गला रेतकर हत्या कर दी गई।यह घटना जिले के गुमला थाना क्षेत्र के प्रतापपुर स्थित दीपनगर में हुई है।जहां बुधवार दो दिनदहाड़े सेवानिवृत फौजी जयमन एक्का की धारदार हथियार से गला रेत कर अपराधियों ने हत्या कर दी. हत्या की घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए।बताया जा रहा है कि जिस जगह अपराधियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया वह सड़क बहुत ही व्यस्त रहता है, लेकिन घटना के वक्त सड़क सुनसान थी।वहां से गुजरने वाले एक राहगीर ने जब फौजी के शव को सड़क पर देखा तो तुरंत इसकी सूचना गुमला पुलिस की दी गई।घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

गैस सिलेंडर भरवाने निकले थे कर दी गई हत्या

जानकारी के अनुसार फौजी जयमन एक्का अपनी बाइक से गैस सिलेंडर भरवाने के लिए जा रहे थे।रास्ते में ही उनकी हत्या धारदार हथियार से गला रेत कर दी गई। हत्या किसने की इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। मौके से पुलिस फौजी की बाइक व गैस सिलेंडर को जब्त कर थाना ले गई है।

error: Content is protected !!