Ranchi:एसएसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी ने मामला दर्ज किया,16 साल की लड़की 10 लाख की चोरी का मामला दर्ज कराने गई थी,थाना से भगा दिया था

राँची।तुम अभी बच्ची हो जाओ बड़े आदमी को बुलाकर लाओ।उसके बाद थानेदार ने मामला दर्ज करने मना कर दिया।बच्ची ने कहा मेरे माँ और पापा किसी मामले में जेल में है।फिर भी मामला दर्ज नहीं हुआ था।आज जब मामला मीडिया में आने के बाद इस सम्बंध में राँची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को अवगत कराया गया।।उसके बाद एसएसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी ने लड़की को फोन कर थाना बुलायाऔर मामला दर्ज किया है।वहीं इस सम्बंध में एसएसपी ने कहा मामले की जाँच की जाएगी उसके बाद अगर पुलिसकर्मी दोषी होंगे तो कार्रवाई की जाएगी।

क्या है मामला

तुपुदाना थाना ओपी क्षेत्र का है।जब एक लड़की 16 वर्ष की एफआईआर दर्ज कराने गई तो थाना प्रभारी ने एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया। थाना प्रभारी कन्हैया सिंह ने बच्ची से कहा कि तुम बच्ची हो किसी बड़े आदमी को लेकर आओ तभी एफआईआर दर्ज किया जाएगा।लड़की के अनुसार 3 अगस्त को तुपुदाना में वॉल पुट्ठी की फैक्ट्री में चोरी हो गई थी।वहीं फेक्ट्री के मालिक और मालकिन यानी लड़की के माता पिता किसी मामले में जेल में है। उनके तीन नाबालिग बच्चे हैं। तीन तारीख को उनकी फैक्टरी में ताला तोड़कर 10 लाख रुपये के सामान की चोरी हो गई है। बच्ची ने आरोपी को पहचान रही है और आरोपी के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करने गई थी। लेकिन थाना प्रभारी ने बच्ची को लौटा दिया। इस घटना से बच्चे काफी परेशान थी। इस मामले पर थाना प्रभारी ने कहा है कि बच्ची थाने आई थी और बच्ची की फरियाद को सुनने के लिए एक अधिकारी को कहा गया था।