एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर राँची पुलिस ने तीन अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया

राँची।जिले के खलारी थाना क्षेत्र में किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने पांच अपराधी जुटा था।इसकी सूचना पुलिस को मिली।उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया। वहीं दो अपराधी भागने में सफल रहा। गिरफ्तार आरोपी का नाम अरबाज खान, अमित कुमार और धर्मेंद्र कुमार है। तीनों गिरफ्तार आरोपी राँची के रहने वाले हैं।

बताया गया कि बुधवार को एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि खलारी थाना क्षेत्र में अपराधी किसी बड़े घटना को अंजाम देने की फिराक में है।उसके बाद एसएसपी के निर्देश पर ग्रामीण एसपी ने एक टीम गठित किया।टीम ने कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने एक देसी लोडेड पिस्टल, एक जिंदा गोली, एक कार और तीन मोबाइल जब्त की।

इधर ग्रामीण एसपी ने बताया कि सभी अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन कामयाब नहीं हो सके। वहीं फरार अपराधी का नाम यूनुस अंसारी और राजू खान है। ग्रामीण एसपी ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

error: Content is protected !!