Ranchi:एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दो सौ किलो गांजा बोलेरो गाड़ी से किया बरामद, एक गिरफ्तार

राँची।जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र में दो सौ किलो गांजा बरामद की है। इसमें एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है। वहीं दो आरोपी भागने में कामयाब हो गए हैं। गिरफ्तार आरोपी का नाम इंद्रजीत राय है और वह बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले हैं। वर्तमान में वह सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर कॉलोनी में रहता है।बताया गया कि एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि रिंग रोड के रास्ते एक बोलेरो में भारी मात्रा में लदा हुआ गांजा बिहार की ओर जा रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर ओरमांझी थाने की पुलिस को वाहन जांच करने का आदेश दिया।जांच के क्रम में पुलिस को देख बोलेरो सवार भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया। इसी दौरान दो और लोग भागने में कामयाब रहे।पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है और उनके बारे में जानकारी हासिल कर रही है।बताया कि यह लोग गाँजा राँची होते हुए बिहार के वैशाली जिले जा रहे थे और वहीं पर गांजा बेचने की फिराक में था।

error: Content is protected !!