Ranchi:एसएसपी को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने मटका अड्डे पर छापेमारी की, दस लोगों को पकड़ा,एक लाख नगद और अन्य समान बरामद

राँची।राजधानी राँची के पंडरा थाना क्षेत्र के इटकी बस स्टैंड के पास मटका अड्डा पर छापेमारी कर पुलिस ने दस लोगों को गिरफ्तार की है।बताया जा रहा है कि एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को सूचना मिली थी कि इटकी बस स्टैंड के पास मटका खेला जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली एएसपी मुकेश कुमार लुनायत के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने खेल रहे लोगों के पास से करीब एक लाख रुपये नगद बरामद की है। और मटका खेलाने एक समान बरमाद किया है।वहीं मटका खेलाने वाले मुख्य आरोपी फरार हो गया है।पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है और मटका खेलाने वाले सरगना के बारे में जानकारी हासिल कर रही है।पुलिस मामले छानबीन में जुटी है।

error: Content is protected !!