Ranchi:होटल रेडिसन के अधिकारियों और कर्मियों ने जाना आग लगे तो कैसे करें बुझाने के उपाय
राँची।होटल रेडिसन ब्लू में मंगलवार को झारखण्ड अग्निशमन की ओर से आग लगने पर बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई।विभाग के अधिकारी गोपाल यादव ने होटल के अधिकारी और कर्मचारियों को बताया गया कि अचानक अगर होटल के किसी भी हिस्से में आग लग जाता है तो अग्निशमन के उपकरणों का किस तरह से इस्तेमाल करना है आग लगने पर घबराना नहीं है फायर अलार्म को बजाने के बाद छोटे अग्निशमन उपकरणों का इस्तेमाल आग के ऊपर करना है इसके साथ ही अग्निशमन विभाग को भी तुरंत जानकारी देनी है ताकि किसी तरह की बड़ी घटना ना हो। इस मौके पर होटल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं विद्यार्थियों ने भी जानकारी हासिल की मुख्य रूप से फायर हाइड्रेंट बॉक्स और स्मोक डिटेकटर के बारे में जानकारी दी गई।