कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के पिता नासिर ने किया सरेंडर, भेजा गया जेल…

धनबाद।धनबाद के इकबाल खान और उसके सहयोगी बबलू उर्फ ढोलू पर जानलेवा हमला के आरोपी गैंग्स ऑफ वासेपुर के स्वयंभू छोटे सरकार प्रिंस खान के पिता नासिर खान ने मंगलवार को पुलिसिया दबाव से तंग आकर अदालत में सरेंडर कर दिया। नासिर के अधिवक्ता उदय कुमार भट्ट की दलील सुनने के बाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह की अदालत ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी तथा उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इसके पूर्व 21 जुलाई को नासिर की अग्रिम जमानत याचिका सत्र न्यायालय से खारिज हो चुकी थी। वही बंटी खान,गॉडविन खान एवं शाहिद रजा की नियमित जमानत याचिका भी खारिज कर दी थी। बंटी,गॉडविन,शाहिद जेल में है,जबकि नासिर खान बाहर था।

बता दें तीन मई 23 की रात्रि करीब 9 बजे वासेपुर गैंगस्टर फहीम खान के पुत्र इकबाल खान और उसके सहयोगी बबलू उर्फ ढोलू पर दो बाइक सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी।गोलीबारी में ढोलू की मौके पर मौत हो गई थी।

error: Content is protected !!