कुख्यात अपराधी प्रिंस खान ने बरियातू के कारोबारी से मांगी 50 लाख की रंगदारी,शूटर ने मैसेज कर दी धमकी….

….कहा-पैसे नहीं दिए तो ठोक देंगे,जैसे पहले औरों को मारा है

राँची।झारखण्ड पुलिस और धनबाद पुलिस के लिए सिरदर्द बने गैंगस्टर प्रिंस खान उर्फ छोटे सरकार की धमक अब राँची में भी हो चुकी है। प्रिंस खान के शूटर मेजर ने बरियातू के कारोबारी मुशीर आलम जहांगीर से मैसेज भेजकर 50 लाख रुपए रंगदारी मांगी है। कारोबारी ने इस मामले में बरियातू थाना में चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिनमें प्रिंस खान का शूटर मेजर, शमीम कुरैशी,फहीम कुरैशी और सफदर इमाम शामिल हैं। प्राथमिकी में जहांगीर ने बताया है कि उनका धनबाद में पुराना बाजार और कतरास बैंक मोड़ के पास मार्केट है। जिसमें 75 दुकानें है। दुकानों पर कई लोगों ने वर्ष 1976 से कब्जा कर रखा था। मुशीर ने इस कब्जे को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर रखी थी।

दुकानें खाली होने के बाद मिल रही धमकी

मुशीर आलम ने बताया है कि दुकान खाली कराने के बाद ही धमकी मिल रही है।30 मई 2023 को एक अज्ञात नंबर से वाट्सएप मैसेज आया, जिसमें लिखा हुआ था कि हम छोटे सरकार के शूटर मेजर हैं। 50 लाख कैश छोटे सरकार को देना पड़ेगा। नहीं दिया तो तुमको ठोक देंगे। मुशीर को तीन बार वाटसएप कॉल भी आया। मुशीर ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने कोई जमीन नहीं बेची है। उक्त धमकी से उनका पूरा परिवार डरा है। नामजद लोगों पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

error: Content is protected !!