ठगी का नया ट्रेंड:शिक्षिका को ट्यूशन पढ़ाने की बात कह साइबर ठग ने एडवांस पेमेंट देने का झांसा दे 94 हजार ठगे
–ठगी करने वाले ने खुद के पेशे से सैनिक बताया,अपने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने की बात कह लिया झांसे में
राँची।साइबर अपराधियों से बचने व पकड़ने के लिए पुलिस जितनी भी नई तकनीक अपना रही है। उसकी दोगुने रफ्तार से साइबर अपराधी ठगी के रोज नए तरीके अपना रहे है। इस बार साइबर अपराधियों ने एक महिला शिक्षिका को ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर झांसे में ले 94 हजार रुपए ठग लिए। इस संबंध में हरमू हाउसिंग कॉलोनी में रहने वाली शिक्षिका अनुपा ने जोरा सिंह और एक अज्ञात के विरुद्ध साइबर ठगी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार शिक्षिका अनुपा ऑन लाइन क्लास भी लेती है। 3 दिसंबर को दिन के 1.21 बजे उन्हें अॉन लाइन क्लास के लिए एक जोरा सिंह नाम के व्यक्ति का फोन मोबाइल नंबर 7999124052 से आया। उसने कहा कि वह अपने बच्चों को उनसे ट्यूशन पढ़वाना चाहता है। दिन के तीन बजे फिर से उसका कॉल शिक्षिका के पास आया। उसने कहा कि वह तीन महीने का फीस एक साथ देना चाहता है। क्योंकि वह सेना में कार्यरत है और आज ही करगिल जा रहा है।
आर्मी वॉलेट से पेमेंट करने की बात कह पेमेंट रिक्वेस्ट भेजा
शिक्षिका को फोन करने वाले साइबर ठग ने पहले उन्हें गूगल पे खोलने को कहा। फिर आर्मी वॉलेट पे क्लिक करने के लिए कहा। पहले उसने 50 रुपए का रिक्वेस्ट भेजा। फिर 100 रुपए रिवर्स किया। इसी तरह उसने चार बार पेमेंट रिक्वेस्ट भेजा। फिर कहा कि पैसा रिवर्स हो जाएगा। उसने झांसा देने के लिए कहा कि आर्मी में पेमेंट का यहीं सिस्टम है। उसने बताया कि उसके साथ पेमेंट डिपार्टमेंट का एक सख्स है जिसका नाम अनिल कुमार है। उसके बाद शिक्षिका अनुपा के खाते से चार बार में यूपीआई ट्रांजेक्शन के जरिए 94 हजार रुपए की निकासी हो गई। तब उन्हें समझ में आया कि साइबर अपराधियों ने मिलकर उन्हें झांसा दिया और आर्मी वाले बन कर ठगी कर ली। इसके बाद उन्होंने अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।