लोहरदगा:पुल निर्माण कार्य में लगे वाहन को नक्सलियों ने किया आग के हवाले,काम कराया बंद…
लोहरदगा।झारखण्ड के लोहरदगा जिले में लंबे समय के बाद भाकपा माओवादी नक्सलियों का उत्पात देखने को मिला है।नक्सलियों ने पुल निर्माण कार्य में लगे दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया और करोड़ों रुपये की लागत से चल रहे पुल निर्माण कार्य को रोक दिया है। यह घटना सोमवार को लोहरदगा और गुमला जिले के सीमावर्ती अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र सेरेंगदाग में पुंदाग और पेशरार थाना क्षेत्र में हुसरू में हुई है।
माओवादी कमांडर रविंद्र गंझू के दस्ता ने दिया अंजाम
भाकपा माओवादी रविंद्र गंझू के दस्ता ने पुल निर्माण योजना में लगे हुए दो ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया।इसके अलावे योजना कार्य को भी बंद करा दिया है।नक्सलियों के दस्ता ने एक अन्य पुल निर्माण योजनास्थल पर भी पहुंचकर धमकाते हुए निर्माण कार्य बंद करा दिया है।घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर नक्सलियों की धरपकड़ को लेकर छापेमारी अभियान चला रही है। 10 से 12 की संख्या में आए नक्सलियों का दस्ता ने घटना को अंजाम दिया है।