Ranchi:एक महीने बाद हत्याकांड का हुआ खुलासा,दो गिरफ्तार

राँची।राजधानी राँची कांके थाना इलाके में हुई एक हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो अपराधी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है।बताया गया कि रामनवमी के जुलूस में निकला अरविंद उरांव नामक युवक की हत्या कर दी गई थी।दूसरे दिन शव बरामद हुआ था।पुलिस को परिजनों ने बताया था कि अरविंद रामनवमी जुलुस देखने निकला था लेकिन देर रात घर ना पहुंचने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी।पुलिस ने अरविंद की खोजबीन में जुट गई तभी पुलिस को मालूम चला कांके थाना इलाके के सुंदर नगर डीएवी स्कूल के समीप साइकिल में 1 शव पड़ा हुआ है।शव को कंबल प्लास्टिक और गमछा के सहारे लपेटा हुआ है।उसी समय से पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच करते हुए मानवीय गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी कृष्णा राम और सुमित कुमार को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार करने के बाद दोनों से पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकारी और हत्या का मुख्य वजह आपसी रंजिश बताया है।गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि रामनवमी की रात उसकी ईंटा और पत्थर से कूच कर हत्या कर दी और शव को छुपाने की नियत से कंबल गमछा और प्लास्टिक से लपेट कर शव को सुंदर नगर के समीप ठिकाने लगा दिया पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर खून लगा हुआ पत्थर और दो मोबाइल भी बरामद किया है।गिरफ्तार कृष्णा राम का पुराना आपराधिक रिकार्ड है।पहले भी कई हत्या के आरोप में जेल जा चुका है।

error: Content is protected !!