साहेबगंज:जेल में बंद मुंगेरी यादव ने एसपी,डीएमओ और सीओ के खिलाफ दर्ज कराया परिवाद

साहेबगंज।झारखण्ड के साहिबगंज जिले के राजमहल जेल में बंद जय प्रकाश यादव उर्फ मुंगेरी यादव ने एसपी, डीएमओ और सीओ के खिलाफ परिवाद दर्ज कराया है। मुंगेरी यादव ने प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी प्रतीक रंजन की न्यायालय में साहिबगंज एसपी, जिला डीएमओ, तालझारी सीईओ, तालझारी थाना प्रभारी, तालझारी सब इंस्पेक्टर और टास्क फोर्स जुड़े सुरक्षाबलों के खिलाफ कंप्लेन केस किया है।इन सभी लोगों के ऊपर आरोप लगाया गया है, कि षड्यंत्र के तहत उसके खदान को बंद किया गया है।

ईडी का प्रमुख गवाह मुंगेरी यादव का बेटा है

साहिबगंज जिले की पुलिस ने बीते 29 जुलाई ईडी के एक प्रमुख गवाह के पिता को ही गिरफ्तार कर लिया था।अवैध खनन के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जांच कर रही ईडी के गवाह के पिता जय प्रकाश यादव उर्फ मुंगेरी यादव को पुलिस ने एयरपोर्ट इलाके से आर्म्स एक्ट के एक पुराने मामले में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद मुंगेरी यादव को साहिबगंज पुलिस अपने साथ ले गई।मुंगेरी यादव के खिलाफ राजमहल थाना प्रभारी प्रणीत पटेल की लिखित शिकायत पर आर्म्स एक्ट के तहत सात मार्च 2022 को केस दर्ज हुआ था।इस मामले में ही उसकी गिरफ्तारी की गई थी।जिसके बाद मुंगेरी यादव के ऊपर बीते 19 अगस्त को सीसीए को भी लगा दिया गया।

error: Content is protected !!