Jharkhand:खूँटी के मुरहु प्रखंड परिसर के पास एफसीआई गोदाम के छज्जे के नीचे नवजात को जन्म देकर माँ फरार हो गयी,पुलिस ने नवजात बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया..

राँची।खूँटी के मुरहु प्रखंड परिसर के पास एफसीआई गोदाम के छज्जे के नीचे एक कलयुगी माँ नवजात को जन्म देकर फरार हो गयी।आसपास के लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो कई लोग वहां जमा हो गए।नवजात के होने की सूचना पर मुरहु थाना प्रभारी एफसीआई गोदाम पहुंचे और थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीएचसी मुरहू में नवजात बच्ची को भर्ती कराया।

फिलहाल बच्ची की हालत खतरे से बाहर है. बताया जा रहा कि छज्जे के नीचे होने से बच्ची की जान बच गयी, नहीं तो बारिश के कारण बच्ची की हालत बिगड़ सकती थी।पुलिस आसपास के लोगों से जानकारी ले रही है आखिर बच्चे की माँ कौन है।क्यों इस तरह बच्चे को जन्म देकर चली गईं।वहीं बच्चे को लेने के लिए कई महिला तैयार हो गई लेकिन नियमतः बच्चे को इस तरह नहीं दिया जा सकता है।इसलिए बच्चे को इलाज के बाद सीडब्ल्यूसी में सौंप दिया जाएगा।

error: Content is protected !!