वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सम्पन्न हुई झारखण्ड पुलिस की मासिक समीक्षा बैठक
राँची। पुलिस महानिदेशक झारखण्ड के स्तर से पुलिस मुख्यालय सभागार में आज दिनांक-07. 09.2020 को पूर्वाह्नः 11ः00 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी जिलों के वरीय पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों (रेल सहित) तथा सी0आर0पी0एफ0 के पदाधिकारियों सहित क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षकों के साथ मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड के द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान वर्तमान में नक्सल गतिविधियों के मद्देनजर संचालित अभियान, झारखण्ड पुलिस एवं सीआरपीएफ की नक्सल अभियान के दौरान उपयोगिता एवं समन्वय, अभियान के दौरान नक्सली सक्रियता पर अंकुश लगाने हेतु संबंधित जिला स्तर से कृत कार्रवायी कर स्पिलिन्टर ग्रुप के विरूद्ध तत्परतापूर्ण कार्रवाई सहित नक्सलियों के विरूद्ध सफलता पाने के लिये निरंतर सार्थक प्रयास के विशेष निर्देश दिये गये।
बैठक के क्रम में सभी जिलो के वरीय पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों, सी0आर0 पी0 एफ0 के पदाधिकारियों एवं क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षकों के द्वारा बारी-बारी से अपने-अपने क्षेत्राधीन नक्सल गतिविधियों सहित नक्सलियों के विरूद्ध कारगर अभियान के संचालन, अपेक्षित रणनीति एवं प्राप्त सफलताओं की ब्रीफिंग की गई।
इस बैठक के दौरान श्री अनिल पालटा, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध अनुसंधान विभाग, झारखण्ड, श्री मुरारी लाल मीणा, अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष शाखा, झारखण्ड श्री नवीन कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक, मानवाधिकार, झारखण्ड, श्रीमती सुमन गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक, प्रोविजन, झारखण्ड, श्रीमती प्रिया दूबे, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण, झारखण्ड, श्री साकेत कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक, अभियान, झारखण्ड, श्री अखिलेश झा, पुलिस उप-महानिरीक्षक, द0छो0 क्षे0, राँची, श्री कुलदीप द्विवेदी, पुलिस उप-महानिरीक्षक, झारखण्ड जगुआर, श्रीमती ए0 विजया लक्ष्मी, पुलिस उप-महानिरीक्षक, कार्मिक सह बजट, झारखण्ड, श्री अनीश गुप्ता, समादेष्टा, झा0स0पु0-01, राँची, डॉ0 शम्स तब्रेज, ए0आई0जी0 टू डी0 जी0 पी0, झारखण्ड, श्री धनंजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा, झारखण्ड के साथ-साथ श्री सुशील शर्मा, पुलिस उप-महानिरीक्षक (अभियान), सी0आर0पी0एफ0 (झारखण्ड सेक्टर) ने भी भाग लिया।
◆ कोविड-19-दिनांक 06.09.2020 तक झारखण्ड राज्य में कुल 4453 पुलिस पदाधिकारी/कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इनमें पुलिस अधीक्षक -04, अपर पुलिस अधीक्षक- 02, पुलिस उपाधीक्षक-21, पुलिस निरीक्षक स्तर के 60 पदाधिकारी, पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के 277 पदाधिकारी, उच्च वर्गीय लिपिक स्तर के- 07 पदाधिकारी, सहायक अवर निरीक्षक स्तर के 373 पदाधिकारी, आशु0स0अ0नि0-07, हवलदार-457, आरक्षी/चालक- 3027, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी-160 एवं गृहरक्षक-49 हैं। वर्तमान में कोविड-19 से राज्य के कुल 566 पुलिस पदाधिकारी/कर्मी संक्रमित हैं तथा 3878 पुलिस पदाधिकारी/कर्मी स्वस्थ हो चुके हैं। झारखण्ड राज्य में कुल 09 पुलिसकर्मियों के मृत्यु की सूचना है।