गुमला:मिक्सचर मशीन से मिस्त्री का दाहिना हाथ कटकर हुआ अलग,मशीन में ग्रीस लगा रहा था…..

गुमला।झारखण्ड के गुमला शहर से सटे तिर्रा गांव निवासी 28 वर्षीय संजय साहू का दाहिना हाथ मिक्सचर मशीन से कटकर अलग हट गया है।बताया जा रहा है कि संजय साहू गुमला में पुलिया निर्माण में लगा हुआ था। मशाला बनाने के लिए मिक्सचर मशीन का उपयोग किया जा रहा था। लेकिन मिक्सचर मशीन ठीक से काम नहीं कर रहा था।वह मिक्सचर मशीन में ग्रीस डाल रहा था। ग्रीस डालने के लिए उन्होंने अपना दाहिना हाथ डाला था। इसी दौरान मिक्सकर मशीन चलने लगा। जिससे उसका दाहिना हाथ बुरी तरह मिक्सचर मशीन से कुचलकर कट कर अलग हट गया।आनन-फानन में उसे गुमला सदर अस्पताल लाया गया।जहां से प्राथमिक इलाज के बाद तुरंत राँची रिम्स रेफर कर दिया गया है।

error: Content is protected !!