राँची के पिठौरिया में चल रही थी अवैध नकली शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री, दो गिरफ्तार, उत्पाद ने 522 लीटर अवैध नकली विदेश शराब किया जब्त, बिहार में होती थी सप्लाई

–नकली विदेश ब्रांडेड शराब बनाए जा रहे थे, ब्रांडेड शराब की खाली बोतले, ढक्कन, स्टीकर किए गए जब्त, अधिकांश बड़े ब्रांड का नकली शराब पकड़ाया, इनोवा कार से होती थी सप्लाई, उसे भी किया गया जब्त

–छापेमारी में राँची उत्पाद की टीम के साथ साथ बिहार उत्पाद की टीम भी थी शामिल, बिहार टीम को भी मिली थी सूचना की राँची के पिठौरिया से आ रहा है नकली शराब

राँची।उत्पाद विभाग ने पिठौरिया के ओयना में एक नकली विदेशी शराब बनाने वाली मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। उत्पाद की टीम ने अवैध शराब बनाने वाली मिली फैक्ट्री से 522 लीटर नकली ब्रांडेड विदेशी शराब भी जब्त किए है। इसके अलावा वहां से नकली शराब बनने की खाली बोतले, स्टीकर, ढक्कन और झारखंड सरकार के उत्पाद विभाग का स्टीकर जिसे शराब के ढक्कन पर लगाया जाता है उसे भी जब्त किया है। मिनी फैक्ट्री में शराब की बोतल की पैकेजिंग करने वाले दो अभियुक्तों को भी उत्पाद की टीम ने गिरफ्तार किया है। इसमें मेसरा ओपी के पीछे हरिओम सिटी निवासी गौतम कुमार और खेलगांव के लालगंज निवासी सौरभ शर्मा शामिल है। उत्पाद की टीम ने घटना स्थल से एक सफेद रंग की इनोवा कार को भी जब्त किया है। जिसपर यूपी का रजिस्ट्रेशन नंबर था। उक्त कार से ही नकली शराब की सप्लाई होती थी। ताकि किसी को इसकी भनक नहीं लगे। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि नकली शराब बिहार भेजा जाता था। सहायक उत्पाद आयुक्त रांची को इस संबंध में सूचना मिली थी कि ओयना में नकली शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री चलाई जा रही है। इसी सूचना पर रविवार को उत्पाद की टीम ने उक्त घर पर छापेमारी की। टीम में रांची उत्पाद की टीम के साथ साथ बिहार उत्पाद की टीम भी शामिल थी।

महंगे विदेशी ब्रांड बनाया जा रहा था नकली

उत्पाद की टीम ने जब घटना स्थल पर छापेमारी की तो वहां से महंगे विदेशी ब्रांडेड शराब की बोतलें मिली। इसमें सिग्नेचर, एंटीक्विटी, रॉयल स्टैग और ब्लैक डॉग के ब्रांडेड नकली विदेशी शराब थे। इन ब्रांड के कुल 522 लीटर नकली विदेशी शराब जब्त किए गए। इसके अलावा 48 कार्टन ब्लैक टाइगर नामक ब्रांड की विदेशी शराब को भी जब्त किया गया। उत्पाद की टीम ने 1000 पीस रॉयल स्टैग के रैपर, 300 पीस ढक्कन भी जब्त किया। नकली शराब बनाने के बाद उसपर झारखंड सरकार के उत्पाद विभाग की स्टीकर भी शराब की बोतलों पर लगाया जा रहा था। ताकि देखने से नकली नहीं लगे।

लोक सभा चुनाव के दौरान बड़ी मात्रा में नकली शराब बनाने की थी तैयारी

पिठौरिया के ओयना में जिस घर में मिनी नकली शराब की फैक्ट्री चलाई जा रही थी वह एक बड़े प्लॉट के अंदर थी। चारो ओर से ऊंचा बाउंड्रीवाल किया हुआ था। ताकि अंदर कोई देख नहीं सके। उत्पाद की टीम को जानकारी मिली थी लोकसभा चुनाव के दौरान बड़ी मात्रा में नकली विदेशी शराब बनाकर बिहार व अन्य राज्यों में सप्लाई करने की तैयारी थी।

स्टीकर, खाली बोतल व ढक्कन मंगवाते है कोलकाता से

नकली शराब बनाने के लिए ब्रांडेड शराब की खाली बोतले, स्टीकर और ढक्कन कोलकाता से मंगाया जाता है। झारखंड सरकार के उत्पाद विभाग की स्टीकर भी ये अलगसे छपवाते है। ताकि नकली शराब असली लगे।

error: Content is protected !!