पलामू में उग्रवादियों ने कई वाहनों को किया आग के हवाले

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले में काफी लंबे समय के बाद नक्सलियों का उत्पात देखने को मिला है।टीपीसी उग्रवादियों ने जिले नावाबाजार थाना क्षेत्र कंडा घाटी एसकेएम नामक ईंट भट्ठा में खड़े कई वाहन को आग के हवाले कर दिया।यह घटना सोमवार की देर रात हुई है।इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मंगलवार की सुबह मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुटी हुई है।जानकारी के मुताबिक प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी का एक दस्ता सोमवार की देर रात पलामू के नावाबाजार थाना के कंडा घाटी में पहुंचा था. इस इलाके में एसकेएम नामक ईंट भट्ठा नक्सलियों का दस्ता ने धावा बोला और मौके पर मौजूद कर्मियों को अलग करके गाड़ियों में आग लगा दी। ईंट भट्टा पर पांच गाड़ियां खड़ी थी जिसमें तीन पूरी तरह से जल गईं हैं। इस घटना को अंजाम देने के बाद उग्रवादियों का दस्ता मौके से भाग गया है। आशंका जताई जा रही है कि लेवी के लिए टीपीसी संगठन आगजनी की घटना को अंजाम दिया है।