राँची-हजारीबाग सीमा पर हेंदेगीर घाटी में उग्रवादियों ने कोयला लेकर जा रहे बाइक में लगाई आग

राँची।कोयला लेकर जा रहे बाइक में उग्रवादियों ने आग लगा दिया है।जिस जगह यह घटना हुई हैं वो राँची-हजारीबाग सीमा पर स्थित हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना के हेंदेगीर घाटी में हुई है।जहां शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे उग्रवादियों ने कोयला ढोने वाली कई बाइक में आग लगा दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। इस मामले में बुढ़मू थाना पुलिस ने बताया कि यह जो घटना हुई है।यह हजारीबाग जिले की है,सूचना मिली है कि बाइक में आग लगा दी गई है मामले की जांच की जा रही है।घटना जहां हुई वो बुढ़मू इलाके से सटा है।

error: Content is protected !!