लातेहार:कोल माइंस में उग्रवादियों ने जमकर मचाया उत्पात,गार्ड,ऑपरेटर समेत कई लोगों को पीटा,आगजनी व कई राउंड फायरिंग की…


लातेहार।झारखण्ड के लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र के तुबेद गांव में डीवीसी कंपनी द्वारा संचालित कोल माइंस में जेएलटी नामक उग्रवादी संगठन ने रविवार की देर रात जमकर उत्पाद मचाया। इस दौरान कांटा घर को आग के हवाले कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार, उग्रवादियों ने वहां मौजूद ऑपरेटर, गार्ड, हाईवा चालक के साथ मारपीट के अलावा कई राउंड फायरिंग भी की है वहीं,चंदवा ब्लॉक के नाजिर रोशन उपाध्याय के साथ भी मारपीट की सूचना है।

बताया जाता है कि लेवी वसूली से जुड़े मामले के कारण घटना को अंजाम दिया गया।सूचना मिलने के बाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच मामले की जानकारी ली।पुलिस आगे कारवाई में जुटी है।

error: Content is protected !!