चतरा मंडल कारा में आधी रात को छापेमारी,खैनी, तंबाकू,सूई-धागा,नेलकटर एवं दैनिक उपयोग के अन्य सामान मिला…
चतरा।झारखण्ड के चतरा मंडल कारा में शुक्रवार की आधी रात को छापेमारी अभियान चलाया गया।डीसी अबु इमरान और एसपी राकेश रंजन के संयुक्त आदेश पर एसडीओ मुमताज अंसारी एवं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। 9:00 बजे से लेकर करीब 11:00 बजे रात तक कारा के विभिन्न वार्डों को खंगाला गया।छापेमारी के दौरान पुलिस द्वारा खैनी, तंबाकू, सूई-धागा, नेलकटर एवं दैनिक उपयोग के अन्य सामान जब्त किए गए हैं।
कैदियों के बीच मचा हड़कंप
इधर औचक छापेमारी से कारा प्रशासन और बंदियों में हड़कंप मच गया जेल में छापेमारी करने की योजना को गोपनीय रखा गया था।रात को अचानक करीब 7:30 बजे संबंधित पदाधिकारियों को छापेमारी का निर्देश दिया गया और 8:00 बजे रात से कार्रवाई प्रारंभ हुई ।