शादीशुदा महिला के साथ होटल में तीन दिन तक किया दुष्कर्म,प्राथमिकी दर्ज….सहेली ने करवाई थी दोस्ती,नौकरी लगाने बहाने बुला ले गया नेतरहाट……
राँची।नौकरी लगाने के नाम पर पहले बुलाया। फिर बहला कर नेतरहाट ले गया। वहां तीन दिनों तक होटल में रख दुष्कर्म किया। इस संबंध में पीड़िता ने आरोपी ठाकुरगांव निवासी संतोष प्रसाद के विरुद्ध दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़िता शादी शुदा है। वह किराए के मकान में पंडरा में रहती है। एक महीने पहले उसकी पहचान उसकी सहेली ने संतोष प्रसाद से कराई थी। उसने पीड़िता को आश्वासन दिया था कि संतोष उसकी नौकरी लगवा देगा। 20 जुलाई को आरोपी ने पीड़िता को पिस्का मोड़ में नौकरी दिलाने के नाम पर बुलाया। फिर अपनी कार से उसे लेकर नेतरहाट ले गया। वहां तीन दिन तक उसने एक होटल में रखा और दुष्कर्म किया। पीड़िता के विरोध करने पर उसने धमकी दी कि इसकी जानकारी वह अगर किसी को देती है तो उसे जान से मार देगा। फिर पीड़िता को वापस लाकर उसने पिस्का मोड़ में छोड़ दिया।