नक्सल सप्ताह को लेकर माओवादियों ने की पोस्टरबाजी,पुलिस ने पोस्टर जप्त किया,छानबीन में जुटी

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले में भाकपा माओवादियों का स्थापना सप्ताह शुरू हो गया है। स्थापना सप्ताह के पहले दिन माओवादियों ने जिले में पोस्टरबाजी की थी वही दूसरे दिन जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के भवानंद ढिबरा मोड़ के पास पोस्टरबाजी की है।नक्सलियों के द्वारा किए गए पोस्टर बाजी में केंद्र सरकार और राज्य सरकार मुर्दाबाद के नारे लिखे हुए हैं।वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद शनिवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंचकर पोस्टर को जप्त कर लिया है और आगे की जांच में जुटी हुई है।गौरतलब है कि माओवादी 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक पीएलजीए स्थापना सप्ताह मना रहे है।इस दौरान नक्सली किसी बड़े वारदात को अंजाम दे सकते है।

error: Content is protected !!