रिल्स बनाना युवक को पड़ा महंगा,पुलिस ने भेजा जेल,दोस्त के सिर पर पिस्टल सटाकर बनाया था वीडियो….

आरा।बिहार के भोजपुर में हथियार के साथ रिल्स बनाकर सोशल मीडिया पर डालने वाले युवक (20वर्ष ) को भोजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई गांव निवासी बादल कुमार है। उदवंतनगर थाना की पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी उसके घर से की है। वहीं पूछताछ में उसके द्वारा अपने दोस्त के साथ रिल्स बनाने की बात स्वीकार की है।वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक कान पकड़कर नीचे घुटनों के बल पर बैठा है, दूसरा युवक सिर पर पिस्टल सटाकर पंजाबी डायलॉग के साथ नजर आ रहा है। इसी बीच वह अपने बाइक को पीछे खड़ा कर रखा है।

हथियार प्रदर्शन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी : एसपी

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने वीडियो सत्यापन कर गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया, जिसके बाद टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वायरल वीडियो में दिख रहा है युवक को धर दबोचा। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियार के साथ 2 लड़कों का वीडियो और पोस्ट वायरल हो रहा था। अनुसंधान में पता चला कि एक लड़का उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बलाई गांव का रहने वाला है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया, मामले में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। एसपी ने कहा की हथियार प्रदर्शन करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!