महुदा:अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से दो लोगों की दबने से मौत,दो घायल

धनबाद/कतरास।महुदा में बीसीसीएल की लोहापट्टी कोलियरी की बंद पड़ी चार नंबर इंक्लाइन के समीप अवैध उत्खनन के दौरान मंगलवार की सुबह दस बजे अचानक चाल धंसने से दो लोग दब गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बीसीसीएल की जेसीबी मशीन से मलबा हटाना शुरू किया। थोड़ा मलबा हटाने के बाद एक-एक कर दोनों घायलों को मिट्टी हटाकर निकाला गया। इसके बाद परिजन दोनों को इलाज के लिए बोकारो जेनरल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इधर, गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की पहचान जामडीहा निवासी प्रयाग महतो के पुत्र बिनोद महतो उर्फ बारूद 27 वर्ष तथा दूसरे की पहचान जामडीहा निवासी स्वर्गीय नागेश्वर लाला की पुत्री रोशनी कुमारी 13 वर्ष के रूप में की गई। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग पहुंचे तथा घटना की सूचना महुदा पुलिस को दी। घटना की सूचना पर महुदा थाना के पुलिस घटनास्थल पहुंचे। घायलों को मिट्टी से निकालने के बाद पुलिस ने अवैध उत्खनन स्थल के मुहाने को बंद करवा दिया। बताया गया कि बंगला भट्ठा ईंट बनानेवाले लोग अवैध उत्खनन स्थल से कोयला निकाल कर ईंट पकाने का कार्य करते हैं। वहीं आसपास के लोग खाना बनाने के लिए भी उक्त स्थल से अवैध उत्खनन कर कोयला ले जाते हैं।

error: Content is protected !!