मध्यप्रदेश:दो कैदियों ने कंबल काटकर बनाई रस्सी और फिर जेल से हो गए फरार..

भोपाल।मध्य प्रदेश के देवास जिले के बागली उप जेल से दो विचाराधीन कैदी भाग गए। इन कैदियों ने भागने के लिए कंबल काटकर उसकी रस्सी बनाई जिसके सहारे वह जेल की दीवारें फांद कर भाग निकले। पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।देवास जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने रविवार को बताया कि बागली उप जेल के दो विचाराधीन कैदियों मुकेश (32) एवं छोटे लाल उर्फ डोरिया (22) ने कंबल को काटकर उसकी रस्सी बनाई और उसके सहारे शनिवार शाम को दीवार फांद कर जंगल की ओर भाग गए।उन्होंने कहा कि मुकेश अवैध शराब के प्रकरण में गत 21 अगस्त से जेल में बंद था, जबकि छोटे लाल दुष्कर्म के मामले में 26 अगस्त से जेल में बंद था।शर्मा ने बताया कि कैदियों के भागने के बाद पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर कैदियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।