ज्वेलर्स दुकान में लूट का प्रयास, अपराधियों ने दुकानदार को चाकू मारकर किया घायल।
राँची: बरियातू थाना क्षेत्र के मोरहाबादी गीतांजलि क्लब के पास आभूषण अलंकार नाम के ज्वेलरी दुकान में रविवार की देर शाम अपराधियों ने लूट का प्रयास किया और इस दौरान अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान के मालिक भैरव साहू को चाकू और हथौड़ी से मारकर घायल कर दिया.दुकान के मालिक भैरव साहू को घायल अवस्था में रिम्स में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट रही है हालांकि मामले को दो घटनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है.खाना की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है कि अपराधियों ने लूट का प्रयास किया था या भैरव साहू की हत्या करने की नियत से दुकान में घुसे थे.
दुकान में घुस कर दिया घटना का अंजाम:-
मिली जानकारी के अनुसार मोरहाबादी के गीतांजलि क्लब के पास आभूषण अलंकार ज्वेलर्स के मालिक भैरव साहू रविवार की देर शाम अपनी दुकान बंद बंद कर रहे थे इसी दौरान एक अपराधी उनकी दुकान में घुस गया और दुकान का शटर गिरा दिया और अंदर में भैरव साहू के ऊपर हथौड़ी और चाकू से उनके सर पर वार किया.भैरव साहू के ऊपर जब अपराधी ने हमला किया तब भैरव साहू अंदर से चिल्लाया जिसके बाद आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े इतने में ही आरोपी युवक मौके से फरार हो गया.इस हमले में भैरव साहू घायल हो गए हैं बताया जा रहा है कि उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है और रिम्स में उनका इलाज चल रहा है.
पुराने विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है घटना को:-
आभूषण अलंकार ज्वेलर्स के मालिक भैरव साहू को चाकू से मारकर घायल करने के मामले में पुराने विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है.मिली जानकारी के जिस दुकान में ज्वेलरी की दुकान संचालित हो रही है वह दुकान किसी शमीम नाम के व्यक्ति का था और उसने दुकान किसी और को बेच दिया है,दुकान बेचने के बावजूद भी भैरव साहू दुकान खाली नहीं कर रहा है. जिस वजह से वर्ष 2015 से ही इसको लेकर विवाद चलता रहा है.बताया जा रहा है कि इस विवाद में भैरव साहू के बेटे सुधीर साहू की भी हत्या इसी मामले में हुई थी.बताया जा रहा है कि इस मामले में भैरव साहू के परिजन इसी मामले के चलते हमला होने की आशंका जाहिर की है. पुलिस दोनों घटनाओं को ध्यान में रख कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.