लोहरदगा:उग्रवादियों ने निर्माण कार्य में लगी कई मशीनों में लगाई आग,पुलिस जांच में जुटी है

लोहरदगा।झारखण्ड के लोहरदगा जिले में पीएलएफआइ उग्रवादियों ने निर्माण कार्य में लगी कई मशीनों में आग लगा दी थी। यह घटना बुधवार की देर रात जिले के जिले के कैरो थाना क्षेत्र में हुई है।जहां नंदिनी नहर का मरम्मत कार्य लगे मशीनों को उग्रवादियों ने आग के हवाले कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद उग्रवादी मौके से फरार हो गए, वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना में शामिल उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है।इस घटना से निर्माण कार्य एजेंसी को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।बता दें कि लगभग 40 करोड़ रुपए की लागत से इस नहर की मरम्मती का कार्य चल रहा है। पीएलएफआई के एरिया कमांडर कृष्ण यादव के दस्ता द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने की बात कही जा रही है।कुछ समय पहले ही उग्रवादियों ने निर्माण कार्य एजेंसी को लेवी के लिए धमकी दी थी।

error: Content is protected !!