LOCKDOWN@Fire Fighting:झारखण्ड के अग्निशमन कंट्रोल रूम में लगी आग,शॉर्ट सर्किट से आग लगने आशंका..!
राँची।डोरंडा स्थित झारखण्ड अग्निशमन विभाग के कंट्रोल रूम में आग लग गई।शुक्रवार की सुबह आग लगने से थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई।अग्निशमन मुख्यालय के कंट्रोल रूम में बैठे कर्मियों ने कोंफ्रेंस हॉल से निकलती आग की लपटों को देखा.इसके तुरंत बाद वहां मौजूद अग्निशमन विभाग के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश में जुट गए।काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की आशंका ?
झारखण्ड अग्निशमन विभाग के कंट्रोल रूम में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।बताया जा रहा है की आग लगने की वजह से कॉन्फ्रेंस हॉल के पर्दे और वहां रखे सामान जल गए.बता दे की अग्निशमन विभाग के डोरंडा स्थित मुख्यालय से पूरा झारखण्ड नियंत्रित होता है.यहां अग्निशमन सह गृह रक्षा वाहिनी के डीजी बैठते हैं।फिलहाल आग तो बुझा दिया गया है।मामले की जांच की जा रही है।
इधर हिंदपिड़ी के मुजाहिद नगर में भी एक घर मे आग लगने से अफरा-तफरी मच गई थी इसके बाद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग।