Lockdown5@lock:हजारीबाग के बरही सीओ ऑफिस के महिला कर्मचारी घुस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया..

हजारीबाग।एसीबी ने बरही राजस्व कर्मचारी रागिनी कुमारी को तीन हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकडा है।निगरानी की टीम उन्हें लेकर हुई हजारीबाग चली गई।राजस्व कर्मचारी रागिनी कुमारी जमीन का ऑनलाइन रसीद निर्गत करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।घूस मांगे जाने की एसीबी से की गई थी शिकायत।बरही के रहने वाले अजय कुमार ने जमीन बकाया राशि भुगतान और ऑनलाइन रसीद जारी करने के लिए बरही सीईओ ऑफिस में आवेदन दिया था. इसके बाद अजय कुमार ने राजस्व कर्मचारी रागिनी कक्षा से जमीन का ऑनलाइन रसीद जारी करने का अनुरोध किया. इसके एवज में रागिनी कच्छप ने 3000 घूस की मांग की. जबकि अजय कुमार घूस देने को तैयार नहीं थे. इसकी शिकायत अजय कुमार ने हजारीबाग एसीबी से की थी।मामले के सत्यापन के बाद किया गया गिरफ्तार।राजस्व कर्मचारी के द्वारा घूस मांगे जाने की शिकायत आने के बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया. सत्यापन में घूस मांगे जाने की बात सही पाई गई. इसके बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर राजस्व कर्मचारी को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ हजारीबाग ले गई, जहां उनसे पूछताछ की गई।

error: Content is protected !!