Lockdown5:रामगढ़ के भुरकुंडा थाना क्षेत्र में युवक की पत्थर से कूचकर हत्या,दो दिन से लापता था युवक..

रामगढ़।भुरकुंडा थाना क्षेत्र सौंदा-डी में दो दिन से लापता युवक की पत्थर से कुचकर हत्या कर दी गई।मृतक युवक बंटू रजवार शव नलकारी नदी समीप नाले में बरामद किया गया.वहीं युवक की हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।और मामले की छानबीन में जुटी हुई है.इसी दौरान मृतक युवक बंटू रजवार के हुसैनी नगर के दोस्त संजय राम को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं।

दो दिन से लापता था युवक:-

मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक बीते 5 जून की शाम में मजदूरी कर वापस घर आया था.
उसके बाद घर से बाहर निकल गया.लेकिन देर रात तक नहीं लौटा.परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की गई।शनिवार को भी खोजबीन कि गई. इसी बीच पता चला कि शुक्रवार की रात 11 बजे तक बंटू अपने हुसैनी नगर के दोस्त संजय राम के साथ भुरकुंडा छठ माता मंदिर के समीप गांजा पीते हुए देखा गया था.इधर रविवार को स्थानीय लोगो ने नाले में बंटू रजवार का शव देखा।

मृतक के दोस्त से पुलिस कर रही है पूछताछ:-

युवक का शव बरामद होने के बाद पुलिस ने मृतक युवक के दोस्त संजय राम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.बताया जाता है कि संजय राम पहले भी अपराधिक मामले पर जेल जा चुका है. मृतक युवक के सिर पत्थर से कूच दिया गया है और शरीर पर कई जगह चोट के निशान है।

error: Content is protected !!