Lockdown4:हजारीबाग 6 थाना प्रभारी का स्थानांतरण,2 को लाइन हाजिर..

हजारीबाग।एसपी कार्तिक एस ने फिर एक बार दो थाना प्रभारी को लाइन हाजिर करते हुए जिले में 6 थाना प्रभारियों का स्थानांतरण किया है।वही कर्तव्यहीनता के आरोप में चरही थाना प्रभारी जलधर तिग्गा और कटकमदाग के थाना प्रभारी गौतम कुमार को लाइन हाजिर किया गया है ।पदस्थापित थाना प्रभारियों में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी बरही ललित कुमार को बड़कागांव अंचल का इंस्पेक्टर बनाया गया है। वही पेलावल के इंस्पेक्टर उत्तम तिवारी को बरही इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी का जिम्मा सौंपा गया है।लोहसिंगना थाना में एसआई के तौर पर पदस्थापित प्रशिक्षु ओम प्रकाश पांडे को चरही का थाना प्रभारी बनाया गया है।उरीमारी के थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह को कटकमदाग का प्रभारी बनाया गया है।कोरा के प्रशिक्षु दरोगा महेंद्र कुमार बैठा को डारीकला का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा चुरचू के नए थाना प्रभारी धनेश्वर किस्कू को नियुक्त किया गया है।ज्ञात हो कि इससे पूर्व एसपी ने बड़कागांव और चुरचू के थाना प्रभारी को निलंबित किया था।

error: Content is protected !!