Lockdown 3-0:झारखण्ड सरकार ने कई IAS का ट्रांसफर-पोस्टिंग किया..
राँची।झारखण्ड में आइएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है।झारखण्ड सरकार के उपसचिव चंद्रभूषण प्रसाद के हस्ताक्षर से यह बदलाव किया गया है।इसके तहत राज्य के अपर मुख्य सचिव योजना सह वित्त विभाग केके खंडेलवाल को अगले आदेश तक विकास आयुक्त बनाया गया है।वे सदस्य राजस्व पर्षद के तौर पर भी काम करते रहेंगे। इसके अलावा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह को उनके पद से हटाते हुए प्रधान सचिव वन , पर्यावरण एवं जलरायु परिवर्तन ब नाया गया है।अविनाश कुमार को प्रधान सचिव ग्रामीण विकास विभाग को हटाकर प्रधान सचिव महिला , बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विबाग बनाया गया है ।हिमानी पांडेय को सचिव अनुसूचित जनजाति , अनुसूचित जाति , अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से हटाकर सचिव योजना सह वित्त विभाग बनाया गया है।इसी तरह अराधना पटनायक को सचिव , पेयजल एवं स्वच्छता विबाग से हटाकर प्रधान सचिव ग्रामीण कार्य प्रभाग के रुप में स्थानांतरित कर दिया गया है।राहुल शर्मा को सचिव उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के पद से हटाकर सचिव , स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग बनाया गया है।विनय कुमार चौबे को नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव के पद से हटाकर सचिव , उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग बनाया गया है।उनको विभरेज कारपोरेशन का एमडी भी बनाया गया है ।अपने पदस्थापन के इंतजार में रह रही पूजा सिंघल को सचिव , पर्यटन , कला संस्कृति , खेलकूद और युवा कार्य विभाग बनाया गया है।इसके अलावा वे झारखण्ड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के परीक्षा नियंत्रक का भी कामकाज देख सकेंगी।अमिताभ कौशल को सचिव , महिला , बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग से हटाकर सचिव अनुनसूचित जनजाति , अनुसूचित जाति , अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग बनाया गया है।इसके अलावा सचिव आपदा प्रबंधन प्रभाग का भी कामकाज वे ही सचिव के तौर पर देखेंगे।प्रशांत कुमार को सचिव ग्रामीण विकास राज एवं एनआरइपी के पद से हटाकर सचिव , पेयजल एवं स्वच्छता विभाग बनाया गया है।श्री कुमार को अध्यक्ष , झारखंड कर्मचारी चयन आयोग भी बनाया गया है ।भोर सिंह यादव उत्पाद आयुक्त को स्थानांतिरत करते हुए अगले आदेश तक वाणिज्यकर आयुक्त के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है।