लातेहार:सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता,बूढ़ा पहाड़ पर फिर मिला भारी मात्रा में सिलिंडर बम और टिफिन बम सहित अन्य समान…
लातेहार।झारखण्ड के बूढ़ा पहाड़ पर ऑपरेशन ऑक्टोपस-20 के दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है।बताया जा रहा है कि बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों को टारगेट कर बिछाए गये सिलिंडर और टिफिन बम को बरामद किया है।ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने 10 किलो का 17 सिलिंडर बम, 74 खाली सिलिंडर,सात किलो वायर, दो से तीन किलो का 19 टिफिन बम, 9 सिरीज बम, तीन से पांच किलो का चेक वल्भ बम नौ, 12 प्रेशर बम, दो सौ मीटर तार, इलेक्ट्रोनिक डेटोनेटर 68, चार सौ मीटर साधारण तार, एक ड्रील मशीन, माओवादियो का दो लाल झंडा, इलेक्ट्रानिक स्विच आठ पीस, बैट्री क्लिप 10 पीस, काफी मात्रा में दवा समेत अन्य जरूरत का सामान बरामद किया है।बूढा पहाड़ पर ऑपरेशन में लातेहार पुलिस,कोबरा एवं सीआरपीएफ का संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सीआरपीएफ की कोबरा 203 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में बूढ़ा पहाड़ के जंगलों में सर्च अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान भारी मात्रा में आईईडी बम एवं गोला-बारूद सहित अन्य सामग्री कोबरा 203 बटालियन के हाथ लगी। एक साथ एक ही जगह पर छुपा कर रखे गए 138 आईइडी बम बरामद हुए हैं। रविवार को सर्च अभियान में निकली कोबरा 203 बटालियन को जोकपानी नामक स्थल पर नक्सलियों द्वारा छिपा कर रखे गए आईईडी बम पर नजर पड़ी. तब सर्च अभियान में शामिल जवानों के द्वारा गहनता से उस स्थल की जांच करने पर वहां नक्सलियों द्वारा छुपा कर रखी गयी कई सामग्री बरामद की गयी।
जानकारी के अनुसार पिछले माह बूढ़ा पहाड़ को नक्सल मुक्त करने के लिए चलाए गए ऑक्टोपस नामक अभियान के दौरान जब से बूढ़ा पहाड़ के झाउल डेरा नामक स्थल पर कोबरा 203 बटालियन का अस्थाई कैंप स्थापित हुआ है। नक्सली अपने सुरक्षित ठिकाने को छोड़कर बूढ़ा पहाड़ से भाग खड़े हुए हैं। बटालियन के द्वारा काफी लंबे-चौड़े दायरे में फैले बूढ़ा पहाड़ के क्षेत्रों में लगातार सर्च अभियान चलाकर उनके द्वारा छुपा कर रखे गए उनके बेस कैंपों को ध्वस्त करते हुए उनके द्वारा छोड़े गए बम-बारूद एवं हथियार बरामद कर उनके सुरक्षित ठिकाने को अपने कब्जे में किया जा रहा है। सर्च अभियान में मुख्य रूप से इंस्पेक्टर अमर सिंह मीणा, जीडी जेफ्री हेमिंगचल्लो तुसिंग, हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार, दिनेश, गजेंद्र सिंह, मोहम्मद हुसैन, महेंद्र कुमार, कमांडों लाल सिंह, अवधेश ओझा, बाल सिंह, बृजेश कुमार, कांस्टेबल विजय हड़ीया, विनोद कुमार सहित अन्य जवान शामिल थे।
इधर, पुलिस को अभियान के दौरान नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों द्वारा बूढ़ा पहाड़ पर जमा कर रखे गये भारी मात्रा में सिलेंडर बम, वायर एवं अन्य सामान बरामद करने में सफलता मिली। मालूम हो कि बुढ़ा पहाड़ पर पुलिस कैंप बनने के बाद पुलिस अभियान चलाकर भाकपा माओवादियों के द्वारा बनायी गयी सुरंग, बंकर को लेकर सर्च ऑपेरशन चला रही है।पिछले दो सप्ताह के दौरान पुलिस अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा छिपाकर रखे गए काफी मात्रा में हथियार,गोला-बारूद एवं बम मिले हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।