धुर्वा इलाके से राँची पुलिस के सहयोग लातेहार पुलिस ने एक गांजा तस्कर को दबोचा, पुलिस जांच में जुटी है…
राँची।धुर्वा थाना क्षेत्र से एक गाँजा तस्कर लातेहार के चंदवा पुलिस ने दबोचा है।मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को चंदवा में भारी मात्रा में गाँजा के साथ करीब आधा दर्जन गाँजा तस्कर को पुलिस ने पकड़ा है।पूछताछ में जानकारी मिली थी कि एक गाँजा तस्कर जो राँची के धुर्वा इलाके में रहता है।उसके बाद लातेहार के चंदवा पुलिस ने हटिया डीएसपी को जानकारी दी।हटिया डीएसपी के नेतृत्व में धुर्वा थाना,चंदवा थाना पुलिस ने आज सुबह धुर्वा में छापेमारी की और एक युवक को दबोचा है।एक कार भी बरामद की गई है।जिससे गाँजा तस्करी किया जाता था।हलांकि इनकी संलिप्ता है या नहीं पुलिस जांच कर रही है।
जंगल में गाँजा फेंक कर चला जाता था,फिर दूसरी टीम वहां से गाँजा लेकर जाता था…
पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि युवक राँची से 50 किलो से ज्यादा गांजा लेकर चंदवा पहुँचे थे और गाँजा का पैकेट को जंगल में एक चिन्हित जगह पर फेंक दिया।उसके बाद वहां के गाँजा तस्कर को सूचना दिया।फिर वहां के तस्कर जंगल से गाँजा लेकर जाने लगा लेकिन उसी वक्त पुलिस को सूचना मिल गई।उसके बाद दबोचा गया।हलांकि इस सम्बंध में पुलिस अभी कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है।पुलिस की कारवाई जारी है।
पूछताछ में धुर्वा का युवक का नाम सामने आया
बताया जाता है कि पुलिस ने गांजा तस्कर को चंदवा इलाके से दबोचा गया तो पूछताछ में पता चला कि गाँजा तस्कर धुर्वा इलाके का जो उसे गाँजा लाकर देता है। उसी ने कार में लेकर गांजा आया था और जंगल में फेंककर चला गया।उसके बाद वे लोग गांजा लेकर जा रहे थे।पूछताछ के बाद चंदवा पुलिस ने हटिया डीएसपी से सम्पर्क कर जानकारी दी।आज सुबह छापेमारी कर युवक को दबोचा है।और चंदवा पुलिस साथ ले गई।बताया जा रहा है उड़ीसा से भी गांजा तस्कर को दबोचा गया है।उड़ीसा से राँची और फिर अन्य जगहों पर गांजा की सफ्लाय किया जाता है।पुलिस एक बड़ा गिरोह का खुलासा कर सकता है।कई जिलों में छापेमारी जारी है।