लातेहार:सुरक्षाबलों और टीपीसी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़,तीन उग्रवादी मारा गया
लातेहार।झारखण्ड के लातेहार में।सुरक्षाबलों और टीपीसी उग्रवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है।जिसमें टीपीसी के तीन उग्रवादी में मारे जाने खबर है। जिनमें एक जोनल और दो एरिया कमाण्डर शामिल है।मिली जानकारी के अनुसार मारे गए उग्रवादियों में जितेंद्र यादव,कुंदा थाना पिंजनी पोटम, चंचल सिंह मनिका थाना डोंकी गांव और एक गोगाद पांकी का रहने वाला बताया जा रहा है।यह घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के हेसलवार के जंगल में हुई है। जहां शनिवार को पुलिस और टीपीसी उग्रवादी के बीच गोलीबारी हुई है। दोनों ओर से हुई भीषण गोलीबारी के बाद पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी घने जंगल का फायदा अन्य उठाकर भागने में सफल रहा है।बताया जा रहा कि कई और उग्रवादियों को गोली लगी है। पुलिस उग्रवादियों के धड़पकड़ के लिए जंगल में अभियान चला रही है।
उग्रवादियों के खिलाफ़ चलाया गया था अभियान:
जानकारी के मुताबिक पुलिस के वरीय अधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि टीपीसी उग्रवादी हेसलवार के जंगल में जमा हुए है और किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। जिसके बाद पुलिस के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया।इसी दौरान पुलिस को देखते उग्रवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, दोनों ओर से हुए गोलीबारी में कई उग्रवादियों गोली लगी है।वहीं तीन मारा गया है।अन्य उग्रवादी पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी घने जंगलों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।