#ranchi:रिम्स डायरेक्टर के बंगले में शिफ्ट किए गए लालू यादव,चारा घोटाला मामले में हैं सजायाफ्ता,पेइंग वार्ड के पहले तल्ले के ए 11 नंबर कमरे में इलाजरत थे।
रिम्स डायरेक्टर के बंगले में शिफ्ट किए गए लालू यादव,चारा घोटाला मामले में हैं सजायाफ्ता
राजद सुप्रीमो और चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव रिम्स के पेइंग वार्ड के पहले तल्ले के ए 11 नंबर कमरे में इलाजरत थे।
लालू यादव के सेवादार की रिपोर्ट आई है कोरोना पॉजिटिव,एहतियातन लिया गया है फैसला
राँची।चर्चित चारा घोटाले में सजायाफ्ता और रिम्स के पेइंग वार्ड में ऐशोआराम से इलाज करा रहे सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए रिम्स डायरेक्टर के करीब दो एकड़ में फैले बंगले में बुधवार को शिफ्ट कर दिया गया। बता दें कि लालू प्रसाद यादव के कोरोना जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन उनके सेवादार पॉजिटिव पाए गए थे। ऐसी परिस्थिति में लालू प्रसाद यादव को रिम्स के नजदीक शिफ्ट करने किया जा रहा है।
राजद सुप्रीमो और चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव रिम्स के पेइंग वार्ड के पहले तल्ले के ए 11 नंबर कमरे में इलाजरत थे।इसके बाद रिम्स प्रबंधन की ओर से लालू को शिफ्ट करने का प्रस्ताव जेल प्रशासन को दिया गया था। अब लालू को एहतियातन निदेशक के बंगले में शिफ्ट किया गया है। लालू को पेइंग वार्ड से यहां शिफ्ट करने के लिए जेल प्रशासन की ओर से एंबुलेंस की व्यवस्था की गई थी। शिफ्ट किए जाने के दौरान पुलिस की टीम मौजूद रही।
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव रिम्स के पेइंग वार्ड में काफी समय से भर्ती हैं। उनकी तबीयत में उतार चढ़ाव जारी है।
उधर, आरजेडी के सदस्यों ने बताया कि जिस सेवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वह लालू के साथ ही रहता था। पिछले कई दिनों से इसे खांसी हो रही थी। खांसी होने पर सेवक को गले में दर्द और बुखार भी आ रहा था। ऐसे में उसके साथ अन्य दो सेवकों की भी रिपोर्ट कोरोना जांच के लिए भेजी गई। इस दौरान लालू की रिपोर्ट निगेटिव और उसके सेवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मालूम हो कि यह सेवक पिछले कई वर्षों से राजद प्रमुख की सेवा करता आ रहा है।
तीन केस में काट रहे सजा
23 दिसम्बर 2017 को देवघर कोषागार से 84.53 लाख रुपए की अवैध निकासी के मामले में लालू यादव को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई गई थी। 24 मार्च 2018 को दुमका कोषागार से 3.13 करोड़ रुपए की अवैध निकासी के मामले में 2 अलग-अलग धाराओं में लालू को 7-7 साल की सजा सुनाई गई, जबकि 60 लाख जुर्माना भी लगाया। 3 अक्टूबर 2013 में चाईबासा कोषागार से अवैध तरीके से 37.7 करोड़ और 33.67 करोड़ रुपए की अवैध निकासी के मामले में पांच-पांच साल की सजा सुनाई गई है। लालू की यह तीनों सजा एक साथ चल रही है।
कई बीमारियों से पीड़ित हैं लालू
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव रिम्स के पेइंग वार्ड में काफी समय से भर्ती हैं। उनकी तबीयत में उतार चढ़ाव जारी है। कुछ समय पहले लालू की तबीयत सामान्य होने की बात सामने आ रही है। लालू प्रसाद को शुगर के साथ-साथ लगभग 11 अन्य बीमारियों ने भी अपने चपेट में ले रखा है। इनमें हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट, किडनी की बीमारी भी शामिल हैं। इन बीमारियों की वजह से डॉक्टर ने उन्हें खानपान में सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
वहीं भाजपा ने आरोप लगाया है जब से हेमन्त की सरकार बनी है रिम्स में लालू यादव और उसके समर्थक नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है।लालू यादव को जिस तरह सरकार छूट दी है ये अपने आप सवाल है।हेमन्त सरकार उसी तरह काम कर रहे हैं एक सजा काट रहे आरोपी को इलाज के नाम पर इतनी छूट दी गई है,नहीं लगता है आरोपी है लगता है कोई अतिथि हैं।