Ranchi:बंद घर से लाखों की चोरी,गोदाम से 38 गैस सिलेंडर की चोरी…..

राँची।जिले नामकुम थाना क्षेत्र के तेतरी टोली कैलाश नगर निवासी प्रज्वल तिवारी के बंद घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी कर ली है। प्रज्वल तिवारी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।प्राथमिकी के अनुसार पूरा परिवार घर में ताला लगाकर 24 फरवरी को शादी समारोह में शामिल होने गढ़वा गए थे। पड़ोस में रहने वाले ने फोन कर बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है। आकर देखा तो मोटरसाइकिल (जेएच 03एच6985), एलईडी टीवी,गहने गायब थे।चोरी हुए सामान की कीमत 3.30 लाख रुपए है।पुलिस जांच में जुटी है।

गोदाम से 38 पीस गैस सिलेंडर चोरी

इधर,नामकुम के खरसीदाग ओपी क्षेत्र के कुटीयातु स्थित एचपी गैस सिलेंडर के गोदाम से 38 पीस गैस सिलेंडर चोरी कर लिया गया है। मामले में गोदाम मालिक मनीष पिंगुवा ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। मनीष के अनुसार 27 फरवरी को गैस एजेंसी के वेंडर कस्टमर को गैस देने गोदाम गया तो देखा कि गोदाम का गेट खुला हुआ था।अंदर जाकर गिनती की गई तो 38 पीस गैस सिलेंडर कम मिला।पुलिस जांच में जुटी है।

error: Content is protected !!