कोडरमा महिला थाना प्रभारी घायल:चालक ने ली झपकी,गाड़ी पेड़ से जा टकराया,थाना प्रभारी समेत 5 पुलिसकर्मी घायल

कोडरमा।झारखण्ड के कोडरमा महिला थाना प्रभारी की गाड़ी का एक्सिडेंट हो गया है।बताया जा रहा है कि महिला थाना प्रभारी प्रियंका कुमारी समेत 5 अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। सभी को घायलावस्था में सदर अस्पताल कोडरमा में भर्ती कराया गया है।फिलहाल ये खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।वहीं घटना की सूचना मिलते ही जयनगर थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान सहित पुलिस पदाधिकारी व पीसीआर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर महिला थाना प्रभारी प्रियंका कुमारी सहित सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया।मिली जानकारी अनुसार,महिला थाना प्रभारी प्रियंका कुमारी मरकच्चो थाना क्षेत्र के चोपनाडीह में एक केस के मामले जांच करने जा रही थी।इसी दौरान चालक को झपकी आई और वाहन सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।गाड़ी तेज गति में नहीं थी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

इस दुर्घटना में ये हुए हैं घायल महिला थाना प्रभारी प्रियंका कुमारी के आलावा सिपाही शांति बेली केरकेटा (43वर्ष) हवलदार सुनील कुमार (45 वर्ष), अमित दास (30वर्ष),महिला थाना के मुंशी शशि कांत कुमार (30 वर्ष) शामिल हैं।इधर दुर्घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी संजीव कुमार सिंह, कोडरमा थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर सहित कई पुलिस पदाधिकारी अस्पताल पहुंचकर घायलो से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

error: Content is protected !!