कोडरमा:सड़क किनारे सब्जी खरीद रहे पांच युवकों को बोलेरो ने कुचला,एक युवक की मौके पर मौत,चार घायल,एक रिम्स रेफर…

कोडरमा।झारखण्ड के कोडरमा जिले में नए साल 2023 के पहले दिन रविवार की संध्या 6 बजे चंदवारा थाना अंतर्गत उरवां के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई।जबकि चार अन्य युवक घायल हो गए।बताया जाता है कि कोडरमा से बरही की ओर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो उरवां मोड़ चौक पर सब्जी खरीद रहे आधा दर्जन युवकों को कुचलते हुए भाग गया। इस घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।मृतक का नाम सुखदेव राणा (उम्र 32 साल पिता रोहन राणा) उरवां का रहने वाला है।रफ़्तार में बोलेरो ने पांच युवकों को टक्कर मार दी, जिनमें एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।घटना में चार अन्य युवक घसिल हैं। घायलों में संजीत कुमार राणा (उम्र 27 साल, पिता महेश राणा, चंदवारा), विष्णु राणा (उम्र 16 साल, पिता सुरेश राणा उरवां), सचिन राणा (उम्र 19 साल, पिता मनोज राणा चौरट, चतरा) और पप्पू राणा (उम्र 24 साल, पिता राजू राणा, उरवां) शामिल हैं।घटना के बाद घायल युवकों को सदर अस्पताल लाया गय।जिसमें संजीत कुमार राणा को गंभीर स्थिति देखते हुए राँची रिम्स रेफर किया गया है। वहीं तीन का इलाज कोडरमा सदर अस्पताल में किया जा रहा है।वहीं सूचना है कि धक्का मारने वाले वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

error: Content is protected !!