आज 5 जून को लग रहा चन्द्र ग्रहण, जानिए 12 राशियों का हाल

5 जून की रात को उपछाया चंद्र ग्रहण लगेगा. ये चंद्र ग्रहण ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन लग रहा है. यह ग्रहण रात में 11 बजकर 11 मिनट से शुरू होगा और रात में 2 बजकर 34 मिनट पर खत्म होगा

मेष– चंद्रग्रहण आपके लिए भाग्योदय का समय है. आपकी मित्रताएं घनिष्ठ होंगी और आपमें अद्भुत आत्मविश्वास बना रहेगा. सेहत का ध्यान रखें, व्यर्थ के वाद-विवाद ना करें, शिव जी की उपासना करें।

वृषभ– काम में व्यस्तता रहेगी, मानसिक चिंताएं दूर होंगी. आपके व्यावसायिक जीवन के लिए चंद्रग्रहण बहुत अच्छा रहेगा. वहीं स्वास्थ्य के प्रति आपको सजग रहना रहेगा. बेवजह तनाव से बचना होगा. रिश्तों की समस्या पर ध्यान दें।

मिथुन– नौकरी में बदलाव के योग हैं, जीवन की समस्याएं हल होंगी, काम और जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. आपमें से कई लोग मान सम्मान प्राप्त करेंगे. धन लाभ होगा और प्रमोशन के योग बन रहे हैं।

कर्क– करियर की स्थिति में सुधार होगा, परिवार में शांति आएगी, सोच समझकर फैसला लें. आपकी लाभ और विद्या की स्थिति बन रही है. सरकार द्वारा आपका कारोबार बढ़ेगा।

सिंह– सेहत में लापरवाही ना करें, परिवार में विवादों से बचाव करें, कोई नई जिम्मेदारी ना लें. आपको धन से जुड़ी भी समस्या नहीं आएगी. पैत्रिक संपत्ति और उपहार खासकर किसी महिला द्वारा या फिर अपनी माता द्वारा आपको इस सप्ताह प्राप्त होगा।

कन्‍या– सेहत में सुधार होगा, धन लाभ के योग हैं, यात्रा करने से बचें. आपमें उत्साह बना रहेगा और आपका प्रभावशाली व्यक्तित्व बहुत सारी जगहों पर आपको नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएगा।

तुला– दौड़भाग रहेगी, करियर में लाभ के योग हैं, संतान की उन्नति होगी. आपका भाग्य पूर्णतः आपका साथ देगा. आपकी मित्रता बहुत घनिष्ठ होगी।

वृश्चिक– स्वास्थ्य ठीक बना रहेगा, करियर की स्थिति में सुधार होगा, धन लाभ के योग हैं. यह चंद्रग्रहण आपको कई नए लोगों से मिलवाएगा. आपके खर्चे काफी हद तक कम हो जाएंगे. आपके कुछ संबंध बहुत गहरे होंगे. परिवार से आपकी नजदीकियां बढ़ेंगी।

धनु– करियर में लापरवाही ना करें, वाहन सावधानी से चलाएं, शिवजी की उपासना करें. किसी पुराने लोन की किश्त चुकता कर सकते हैं।

मकर– नया काम शुरू ना करें, करियर में लापरवाही ना करें, वैवाहिक जीवन में शांति रखें. किसी योजना द्वारा भी लाभ उठा सकते हैं।

कुंभ– व्यर्थ की चिंता ना करें, कार्यक्षेत्र में दबाव बढ़ेगा, मान-सम्मान की स्थिति ठीक रहेगी. स्वास्थ्य को लेकर आपको काफी सजग रहना पड़ेगा।

मीन– यात्रा से बचाव करें, सेहत ठीक रहेगी, धन लाभ के योग हैं. आपके लिए पैत्रिक संपत्ति से लाभ मिलेगा. आपकी मित्रता थोड़ी सी गड़बड़ा सकती है।

error: Content is protected !!